-
Sunny Deol Stepsister Esha Deol: धर्मेंद्र (Dharmednra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की शादी 1980 में हुई थी। शादी के बाद से आज तक हेमा के परिवार से कोई भी शख्स धर्मेंद्र के पहले परिवार के घर नहीं गया है। हालांकि सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल अपवाद हैं। ईशा सनी की मदद से उनके घर में दाखिल हो पाई थीं।
-
हेमा मालिनी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा है कि धर्मेंद्र के परिवार वाले घर में हेमा की तरफ से किसी को आने की इज्जात नहीं थी। लेकिन ईशा पहली शख्स थीं जो हेमा के परिवार से उनके घर गई थीं।
-
दरअसल, जब धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता की तबीयत खराब हुई थी, तब ईशा उनसे मिलना चाहती थीं। ईशा बचपन से अभय के पिता के काफी करीब रही थीं।
-
ईशा ने इसके बाद ईशा ने सनी को कॉल किया और एक्टर ने फिर सारी व्यवस्था की। पूरा मामला साल 2015 का है।
-
ईशा ने तब कहा था कि मैं अपने चाचा से मिलना चाहती थी और उनका समाचार लेना चाहता था। वह मुझसे और अहाना से बहुत प्यार करते थे, और हम अभय के बहुत करीब भी थे। वह अस्पताल में भी नहीं थे कि हम उनसे वहा मिल सके। हमारे पास उनके घर में जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था।
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र ज्यादातर समय अपने पहले परिवार के साथ रहते थे, बावजूद इसके हेमा ने कभी धर्मेंद्र को पहले परिवार से दूर कर अपने पास रहने को जिद नहीं किया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-getting-role-of-amitabh-bachchan-jitendra-mother-hema-malini-quit-films-double-attitude-of-the-industry/1762162/ "> तो इस कारण हेमा मालिनी ने फिल्में नहीं करने का ले लिया था फैसला, इंडस्ट्री के दोहरे रवैये से हुई थीं दुखी </a> )
-
ईशा देओल के पैर छूने का बाद भी प्रकाश कौर ने उनसे कोई बात नहीं की औऱ आशीर्वाद देकर वहां से चली गईं।
